{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Today gold rate: सोने में 64 रुपए की गिरावट, देखें आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का रेट

सोने में 64 रुपए की गिरावट, देखें आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का रेट
 

सोने की कीमतों में 64 रुपये की गिरावट आई है। इससे सोने का भाव 92 हजार 301 रुपये पहुंच गया। वहीं चांदी भी 94 हजार 606 रुपये हो गई। इससे पहले 21 अप्रैल को सोने ने अब तक अपना सबसे ऊंचा भाव 99 हजार 100 रुपये बनाया था। वहीं 28 मार्च को चांदी ने भी अपना सबसे ऊंचा भाव 1 लाख 934 रुपये बनाया था। सोने व चांदी के यह आज तक के सबसे ज्यादा भाव रहे हैं। 


सोने के दामों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के 24 कैरेट सोने का दाम 64 रुपये कम होकर 92 हजार 301 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वीरवार को यह भाव 92 हजार 365 रुपये था। वहीं चांदी का भाव भी 34 रुपये बढ़कर 94 हजार 606 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले चांदी का भाव 94 हजार 572 रुपये प्रति किलोग्राम था। सोने ने 21 अप्रैल को 99 हजार 100 रुपये और 28 मार्च को चांदी ने 1 लाख 934 का अपना ऑल टाइम हाई बनाया था।


देश के महानगरों में भाव 
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 280 रुपये रही जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार 350 रुपये दर्ज की गई। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 130 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम रही। कोलकात्ता में 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 130 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम रही। वहीं चेन्नई में भी 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 130 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार 200 रुपये दर्ज की गई। भोपाल में 24 कैरेट सोने का भाव 95 हजार 180 रुपये तथा 22 कैरेट का भाव 87 हजार 250 रुपये दर्ज किया गया। इस साल की बात करें तो सोना अब तक 16 हजार 139 रुपये महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 76 हजार 162 रुपये थी, जो 16 हजार 139 रुपये बढ़कर 92 हजार 301 रुपये हो गई है। चांदी का भाव भी इस साल 8589 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा है। चांदी का भाव इस समय 94 हजार 606 रुपये है।