त्योहारों के बाद मांग कम होने से घटे दाम,सोना रिकॉर्ड स्तर से 9,484 रुपए, चांदी ₹29,825 सस्ती
दिवाली के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में मोटे तौर पर गिरावट जारी है। देशभर के सराफा बाजारों में 24-कैरेट सोने की औसत कीमत 570 रुपए घटकर
1,20,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गई। हालांकि चांदी
33 रुपए महंगी होकर 1,48,275 रुपए प्रति किलो रही। 24-कैरेट सोने की कीमत 1,20,670 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 1,48,242 रुपए प्रति किलो था।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के मुताबिक, दिवाली के बाद 21 दिन के दौरान सराफा बाजारों में 24 कैरेट सोने की औसत कीमत 9,484 रुपए यानी 7.32 फीसदी घट चुकी है। इस साल 17 अक्टूबर को सोने की औसत कीमत 1,29,584 रुपए के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी।
बीते 24 दिन में चांदी भी 29,825 रुपए यानी 16.75 फीसदी प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।
सोने-चांदी की कीमतों को कमजोर रुपए से सपोर्ट मिल रहा है।
इस साल अब तक रुपया करीब 5 फीसदी कमजोर हो चुका है। देश में ज्यादातर सोना-चांदी आयात किए जाते हैं, जिसका पेमेंट डॉलर में करना पड़ता है, जिसके लिए ज्यादा रुपए चुकाने होते हैं। यदि रुपया कमजोर न होता तो सोना-चांदी और सस्ते होते।