सोने की कीमत में 1200 रुपये का उछाल, 95 हजार 280 रुपये पहुंचा भाव
पिछले कई दिन से सोने की कीमतों में कमी आ रही थी, वहीं सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोने में 1200 रुपये का उछाल आया है। शुक्रवार को सोने का 24 कैरेट का भाव 95 हजार 280 रुपये हो गया है।
सोने व चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहे हैं। शुक्रवार को सोने में 1200 रुपये की तेजी देखी गई, जबकि चांदी में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस समय सोने का भाव 95 हजार 280 रुपये तथा चांदी का भाव 97 हजार के आसपास चल रहा है। वहीं हम 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो यह 87 हजार 350 रुपये है।
देश के महानगरों में सोने का भाव
भोपाल में 24 कैरेट सोने का भाव 95 हजार 180 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 87 हजार 250 रुपये है। इंदौर में भी सोने का 24 कैरेट सोने का भाव 95 हजार 180 रुपये तथा 22 कैरेट का भाव 87 हजार 250 रुपये रहा। जयपुर, लखनरू, दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 280 रुपये रही जबकि इन शहराें में 22 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार 350 रुपये दर्ज की गई।