{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सोना अब 1,13,700 रु./10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर,चांदी भी : 1,33,700 रु. प्रति किलोग्राम के सर्वोच्च स्तर पर

 

सोने और चांदी ने फिर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 24 कैरेट शुद्ध सोना 1,13,700 रुपए रुपए प्रति दस ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। 

चांदी भी 1,700 रुपए की उछाल से 1,33,700 रुपए प्रति किलोग्राम के सर्वोच्च स्तर पर जा पहुंची।

 सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अनुसार, शुद्ध सोने में 300 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही।

 31 दिसंबर 2024 को, जयपुर में शुद्ध सोना 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 88,400 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

 इस हिसाब से इस साल 24 कैरेट सोना 45% तथा चांदी लगभग 50% महंगी हो चुकी है।

 इस साल निवेशकों को जोरदार रिटर्न मिला, जबकि आम लोगों के लिए आभूषण खरीदारी महंगी हो गई है।

 इधर, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई और भू-राजनीतिक तनाव जैसे कारण से भी सोना-चांदी में उछाल देखने को मिला है।