{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सोना 300 रुपये और चांदी 3200 रुपये हुई सस्ती, अमेरिकी टैरिफ नीति का असर

सोना 300 रुपये और चांदी 3200 रुपये हुई सस्ती, अमेरिकी टैरिफ नीति का असर
 

 सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोना केडबरी 300 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 3200 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गए। सोने के भाव 92 हजार 7000 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी के भाव 98 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए।
जनवरी महीने में अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वि​भिन्न देशों के लिए नई टैरिफ नीति की घोषणा कर दी है।

ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत, यूरोपियन यूनियन पर 20 प्रतिशत, चीन पर 54 प्रतिशत, जापान पर 24 प्रतिशत, इजराइल पर 17 प्रतिशत तथा ब्रिटेन पर 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। टैरिफ की यह नई दरें 9 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इस खबर से स्टॉक मार्केट में काफी गिरावट देखने को मिली। इसी टैरिफ के कारण सोने व चांदी की कीमतों में भी कमी आई है। 


इस समय एमसीएक्स पर सोना वायदा 3120 डॉलर प्रति औंस तो चांदी वायदा 32.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। सोने का काम करने वाले व्यापारियों ने बताया कि सोने और चांदी को टैरिफ से छूट मिली है, लेकिन नई नीति ने वै​श्विक बाजार को काफी प्रभावित किया है। 


बाजार में ग्राहक सुस्त
इंदौर में यदि सोने के भाव की बात करें तो 22 कैरेट सोने के भाव 84 हजार 800 रुपये प्रति दस ग्राम हैं जबकि सोना आरटीजीएस 93 हजार रुपये प्रति दस ग्राम है। चांदी का सिक्का एक हजार 95 रुपये का बिक रहा है। उज्जैन में सोना सेडबरी 92 हजार 800 रुपये तथा चांदी पाट 98 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम है। सोने के बाजार में फिलहाल सुस्ती नजर आ रही है।

ग्राहकों की चाल काफी धीमी है। वह अन्य जींस की बात करें तो चना और दाल में ग्राहकी जोर पकड़ रही है। अच्छी क्वालिटी का चना आवक के रुप में कमजोरी पर है। मिलों में चने की लेवाली अच्छी रही है। चना कांटा 50 रुपये बढ़कर 6 हजार से लेकर छह हजार 100 रुपये तथा विशाल 5850 से लेकर 5900 रुपये पहुंच गया है।

चना दाल में भी 150 रुपये प्रति ​क्विंटल का उछाल आया है। हालांकि सरकार ने चना आयात पर शुल्क लगाने की घोषणा की है, लेकिन घरेलू बाजार पर इसका अभी तक कोई असर नहीं हुआ है। काबुली चने के भाव में तेजी रही है। यह 300 रुपये प्रति ​क्विंटल तक उछला। 
दालों में तेजी, सोया में नरमी
मसूर दाल की बात करें तो मांग ने जोर पकड़ा है, जिस कारण इसमें तेजी रही। मसूर दाल में 50 रुपये की तेजी रही। ट्रंप टैरिफ की घोषणा के बाद कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी आई। कच्चे तेल की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। सोयाबीन तेल इंदौर में 10 रुपये टूटकर 1385-1390 रुपये प्रति दस किलोग्राम आ गया। व्यापारियों ने कहा कि ऊंचे दामों के कारण ग्राहकी बेहद सुस्त रही। सोयाबीन 4500, सरसों निमाड़ी (बारीक) 6200-6400 रायडा 5800-6000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। वहीं मूंगफली तेल इंदौर में 1360-1380, मुंबई मूंगफली तेल 1390 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1285-1290 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1225-1230, इंदौर पाम 1395-1400 मुंबई सोया रिफाइंड 1330 मुंबई पाम तेल 1360 राजकोट तेलिया 2170, गुजरात लूज 1350, कपास्या तेल इंदौर 1280 रुपये प्रति दस किलोग्राम पर बिक रहे थे।