तीसरे दिन लगातार सस्ता हुआ सोना, और गिरावट की संभावना
GOLD RATE: सोने व चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोने के दामों में 568 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। पिछले तीन दिन में सोने की कीमतों में 3 हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है। बुधवार को सोने का दाम 93 हजार 776 रुपये पर आ गया। हाल ही में सोने की मांग में कमी आई है, जिसके कारण इसमें गिरावट दर्ज की गई है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौता होने से इसकी कीमतों में कमी देखी गई है। 22 अप्रैल को सोने ने एक लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। शादियों का मौसम नजदीक आ रहा है, ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि सोने में गिरावट से उनको काफी राहत मिलेगी।
अमेरिका-चीन के बीच समझौता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वार के कारण शेयर मार्केट में अनिश्चितता का माहौल बन गया था। इसलिए निवेशकों ने शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने में निवेश करना शुरू कर दिया था। इसी कारण सोने के दाम लगातार बढ़ रहे थे। अब अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर समझौता हो गया है। दोनों ही देशों ने टैरिफ में बढ़ राहत दी है। इसी कारण सोने के दामों में कमी आई है।
पोर्टफोलियो में सोना जरूरी
इस समय सोने के दामों में कमी आई है, इसलिए निवेशकों को सावधानी से काम लेना चाहिए। यदि शॉर्ट टर्म के लिए सोना खरीदा है तो फिर प्रोफिट बुक करके इससे निकल जाना चाहिए। वहीं आप लंबे समय के लिए सोना रख सकते हैं। मार्केट जानकारों के अनुसार आपके पोर्टफोलियो में सोना जरूर होना चाहिए। चाहे आप सोने का ईटीएफ ही क्यों नहीं खरीद रहे हों, शेयर मार्केट के साथ-साथ सोने में निवेश भी जरूरी बताया गया है। वैसे आपको अपने फाइनेंशियल एडवाइजर पर इस बारे में सलाह जरूर करनी चाहिए।