{"vars":{"id": "115716:4925"}}

एक सप्ताह में सोना हुआ 1699 रुपये सस्ता, चांदी में भी गिरावट

 

 सोने की लगातार बढ़ती कीमतों पर इस सप्ताह ब्रेक लग गए। इस सप्ताह सोने के रेट 1699 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी के रेट 3559 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुए हैं। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। सोना अक्षय तृतीया के दिन कम होने लगा था। उसके बाद यह लगातार कम ही होता जा रहा है। ऐसे में जिन लोगों को शादी समारोह के लिए सोने के जेवरात बनवाने हैं, उनको इससे बड़ी राहत मिली है। इस सप्ताह सोने के भाव 93 हजार 954 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं चांदी का रेट भी 94 हजार 125 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गया है। 


इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से अपनी वेबसाइट पर बताया गया है कि सोने की कीमत शनिवार यानी 26 अप्रैल को 95 हजार 631 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 93 हजार 954 तक पहुंच गया। इस पूरे सप्ताह की बात करें तो सोने की कीमतों में 1677 रुपये की प्रति दस ग्राम गिरावट दर्ज की गई है। एक सप्ताह में सोने की कीमतों में कमी यह बहुत बड़ी बात है। वहीं हम चांदी की बात करें तो पिछले शनिवार को चांदी 97 हजार 684 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पूरे सप्ताह में चांदी का भाव 3559 रुपये प्रति किलोग्राम कम होकर 94 हजार 125 तक पहुंच गया है।

 
भविष्य को लेकर अलग-अलग राय
भविष्य में सोने व चांदी के रेटों को लेकर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। कुछ बाजार विशेषज्ञों ने कहा है कि इस साल के अंत तक सोने के रेट एक लाख 20 हजार रुपये प्रति दस ग्राम हो जाएंगे जबकि कुछ का कहना है कि सोने के रेटों में भारी कटौती होगी। सोना का भाव फिर से 75 हजार रुपये प्रति दस ग्राम देखा जा सकता है। अब इसमें किसकी बात सच होगी यह तो भविष्य ही बताएगा।