{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Today gold silver price : सोने चांदी के दामों में रिकॉर्ड तेजी, सराफा व्यापार महंगाई से बुरी तरह प्रभावित

 

सोना-चांदी के दामों में इन दिनों रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। सराफा बाजार के पुराने कारोबारी ने बताया कि पिछले 50 साल में ऐसी तेजी कभी नहीं देखी गई।  सोना 1,38,200 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। एक दिन में 2,000 रुपए की बढ़त के साथ  यह 1,40,200 रुपए पर पहुंच गया। चांदी मंगलवार को 2,10,000 रुपए प्रतिकिलो बिकी। बुधवार को यह 10,000 रुपए बढ़कर 2,20,000 रुपए हो गई।

सराफा कारोबारियों के अनुसार इन भावों पर व्यापार करना मुश्किल हो गया है। रोज हजारों रुपए की तेजी सट्टावालों के लिए
फायदेमंद है, लेकिन असली कारोबार के लिए यह चिंता की बात है। इस तेजी से बाजार की हलचल लगभग खत्म हो चुकी है। इस समय खरीदी के दिन नहीं चल रहे हैं। ऐसे में व्यापार भी ठप है। सराफा कारोबारी विजय सर्राफ ने कहा तेजी रोकना किसी के हाथ में नहीं है। दीपावली पर कम वजन के आभूषण बनाए थे, लेकिन ये केवल 10% खरीदारों को ही पसंद आए। भारी आभूषणों के दाम आम खरीदार की पहुंच से बाहर हो गए हैं। बुधवार को सोना 24 कैरेट 1,40,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,20,000 रुपए प्रति किलो रही।