{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Gold silver price : सोना-चांदी के भाव  1.25 लाख की ओर बढ़े, दो दिन में सोने में 1800 रु. का उछाल आया

चांदी में 2000 रुपए के भाव बढ़े, सराफा की खरीदी 50 फीसदी रह गई
 

Gold silver market :सोना-चांदी बाजार में खरीदारों की खासी कमी आ गई है। सोना और चांदी बाजार(silver price) में बड़ी ऊंचाई के भाव पार करते हुए सोना 1 लाख चार हजार 500 रुपए और चांदी 1 लाख 21 हजार रुपए हो गई है। दो दिन में सोना 1800 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 2000 रुपए का उछाल ले चुकी है। दो माह बाद दीपावली का त्योहार आ रहा है। गत दिवाली से अब तक सोना 25,000 रुपए और चांदी 40,000 रुपए के करीब बढ़ चुकी है। 

सराफा के ब्रोकरेज कैलाशचंद्र कौशिक ने बताया इतने अधिक भाव के चलते हैं सराफा से 50 प्रतिशत खरीदार कम हो चुके हैं। 

अभी दीपावली नजदीक है। इधर, आम और खास वर्ग में सोना खरीदने(gold purchase) का चलन बढ़ गया है लेकिन आम वर्ग इतनी ऊंचे भाव पर सीमित खरीदी ही करते हैं।

 विदेश में ब्याज दर कटौती का बड़ा प्रभाव होने से एक तरफ सोना खरीदा जा रहा है। 5 से 6 माह हो गए, इसमें (gold return)रिटर्न भी 25% से अधिक मिलने से भाव का स्तर रुक नहीं रहा है। विश्लेषकों की राय भी बेमेल होती जा रही है।

 बताया कि सोना एक लाख रुपए से कम भाव पर शीघ्र आ जाएगा लेकिन अब सोना सवा लाख रुपए भाव की ओर पहुंच रहा है, जबकि चांदी सवा लाख को छूने लगी है। कारोबारी दीपावली(Diwali gold price) की तैयारी एक माह पूर्व करने लगते हैं लेकिन इस समय इस पर विचार भी नहीं किया जा रहा कि बाहर के कारोबारी आभूषणों के सैंपल लेकर आते हैं, आगामी सौदों के ऑर्डर भी ले जाते हैं। 

अब तो बाहर के कारोबारी(businessman) भी इक्का-दुक्का ही आते हैं। बिना व्यापार के जोखिम लेकर घूमना निरर्थक होने से अब बाहरी कारोबारी भी कम आने लगे हैं। इस समय भाव का खेल चल रहा है। 

अब तो तेजी-मंदी(gold up down) का आंकलन भी कठिन होता जा रहा है। सराफा में सोना(sarafa market gold price) शाम 4 बजे तक 1,04,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी 10,21,000 रुपए प्रतिकिलो (silver price) के भाव का प्रदर्शन कर रही थी।