सोना चांदी बाजार में भाव अस्थिर, चांदी का रेट 4500 रुपए घटा, जबकि सोने में 2200 रुपए की बढ़ोतरी
सोना-चांदी बाजार में भाव अस्थिर हो गए। भाव में कभी सोने से आगे चल रही चांदी एक दिन में 4500 रुपए घट गई। घबराहट भरा व्यापार रहा। इतने अधिक भाव पर बाजार में चांदी बेचने वाले भी आ गए। कोई 5 किलो तो कोई 8 किलो चांदी के भाव तलाश कर बेचने लगे। ऐसे में 4500 रुपए प्रति किलो चांदी के भाव घट गए।
हालांकि चांदी बेचने वालों को इस समय बड़ा लाभ मिल रहा है। ऐसे में दो से चार दिन में चांदी के भाव का लेवल अधिक नीचे जाने की संभावना बढ़ गई है जबकि सोना एक दिन में 2200 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुका है। देखा जाए तो भारतीय बाजार में पुष्य नक्षत्र और धनतेरस की सोना-चांदी में भीड़ भरी खरीदी की जाती है।
वर्षों से सोना-चांदी बाजार में आम और खास वर्ग अपनी क्षमता अनुसार खरीदी करते हैं। दो दिन से चांदी का शॉर्टेज चल रहा था लेकिन चांदी बाजार में आने से अब मुनाफा रूपी व्यापार चांदी में शुरू हो गया है। पुष्य नक्षत्र के पूर्व बाजार नॉर्मल होने की स्थिति में आने लगेंगे, ऐसा सराफा कारोबारी बताने लगे हैं।
व्यापार के दिन होने से खास तेजी- मंदी भी नहीं होगी, ऐसा माना जा रहा है लेकिन सराफा कारोबारी का सालभर का व्यापार 2 से 3 दिन का होने से और इस पर भी भारी भाव की तेजी से व्यापारियों को प्लानिंग अनेक बार बदलना पड़ रही है। सराफा कारोबारी विजय सर्राफ ने बताया त्योहार के दौर में सोना व चांदी के भाव का उछाल आम लोगों को प्रभावित जरूर करता है। सराफा में सोना 127200 और चांदी 165000 रुपए के भाव पर।