{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Today gold silver price : सोने चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, जाने आज चांदी सहित 14,18, 22 और 24 कैरेट सोने का ताजा भाव

 

चमकीली धातुओं में 17 नवंबर सोमवार यानी आज तगड़ी गिरावट देखने को मिली है। बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 10 ग्राम सोना 2080 रुपए कम होकर 122714 रुपए पर आ पहुंचा है।

वहीं अगर हम चांदी की बात करें तो चांदी में 5237 रुपए की गिरावट होकर 154120 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ पहुंची है. 

इससे पहले चांदी की कीमत 159367 रुपए प्रति किलोग्राम थी । 17 अक्टूबर को सोना 130876 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 178100 रु का ऑल टाइम हाई बनाया था।

17 नवंबर 2025 को 14, 18, 22, 24 कैरेट सोने की कीमत 

14 कैरेट सोना 71788, 18 कैरेट सोना 92036, 22 कैरेट सोना 112406, 24 कैरेट सोना 122714 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

आज भारत के बड़े शहरों में सोने के रेट 


जयपुर, दिल्ली, लखनऊ 125120 प्रति 10 ग्राम।

अहमदाबाद ,पटना, मुंबई में आज सोने का रेट 125020 रुपए प्रति 10ग्राम।

रायपुर ,कोलकाता, भोपाल, चेन्नई में सोना 125890 पर ट्रेंड कर रहा ।

नोट: हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदे। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। यह नंबर अल्फान्यूमैरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है AZ 4525 हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।