{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Galaxy s24 ultra हुआ इतना सस्ता की लोग खरीद रहे फटाफट, आप भी देखिए बेस्ट डील

 

सैमसंग टेक कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही नई गैलेक्सी एस सीरीज को लांच किया था। जिस दिन एस सीरीज लॉन्च हुई उसके बाद पुराने मॉडल पर भारी छूट देखने को मिल रही है इसी प्रकार गैलेक्सी s24 अल्ट्रा इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर देखने को मिल पा रहा है।


इस सैमसंग के स्मार्टफोन में लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर चैट, असिस्ट नोट, असिस्ट ट्रांसक्रिप्ट ,और गूगल के साथ सर्किल टू सर्च जैसे कई पॉपुलर गैलेक्सी ए फीचर भी मिल रहे हैं। इस समय कंपनी ने अपना सबसे पतला फोन गैलेक्सी s25 ऐडज(Samsung galaxy s25 edge ) भी लॉन्च किया है इसके बाद तो पिछले साल के s24 अल्ट्रा का प्राइस और भी कम हो चुका है।


Amazon and Flipkart दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस डिवाइस पर मोटी छूट चल रही है ।
हालांकि यह डिस्काउंट ऑफर कब तक उपलब्ध रहेगा इसकी पूरी जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा फोन पर बैंक ऑफर भी है जिनका लाभ उठाकर सैमसंग के पिछले साल के फ्लैग शिप फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं चलिए शानदार डील के बारे में कुछ विस्तार से जानकारी लेते हैं।


Samsung galaxy s24 ultra smartphone discount offer


Samsung galaxy s24 ultra: इंडिया में 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 129 999 रुपए की शुरुआत कीमत पर इसे लॉन्च किया गया था। परंतु इस समय आप फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन (E-Commerce platform Amazon) से सिर्फ 84 हजार रुपए में खरीद सकते हैं ।कस्टमर कैशबैक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन पर आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर अमेजॉन पर बैलेंस में 2543 तक का cashback प्राप्त कर सकते हैं .अगर खरीदार एक बार में पूरा अमाउंट pay नहीं करना चाहता है तो वह नो कॉस्ट emi ऑप्शन भी इसके अंदर सेलेक्ट कर सकते हैं।

Samsung galaxy s24 ultra smartphone Flipkart discount


Galaxy s24 ultra flip cart पर 12 gb 256 जीबी वेरिएंट के लिए 88800 रुपए में खरीदना का मौका दे रहा है. इस कीमत में स्मार्टफोन पर 34 परसेंट की सीधी साधी छूट मिल रही है. इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन(Axis Bank credit card transaction) पर 10% की छूट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank credit card)पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है खरीददार स्टैंडर्ड ईएमआई ऑफर का भी इसमें लाभ उठा सकते हैं.