{"vars":{"id": "115716:4925"}}

2025 में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से निकाले ₹83,245 करोड़, जानें क्यों घटा भरोसा

 

Share Market: 2025 की शुरुआत में तीन महीने तक लगातार निवेश करने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) अब भारतीय शेयर बाजार से दूरी बना रहे हैं। जुलाई में अब तक FPI ने 5,524 करोड़ रुपये की निकासी की है।

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अब तक FPI ने कुल ₹83,245 करोड़ शेयर बाजार से निकाल लिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका-भारत के बीच व्यापार तनाव और कंपनियों के तिमाही नतीजे इस बदलाव की बड़ी वजह हैं।

बीते महीनों की बात करें तो जून में FPI ने 14,590 करोड़, मई में 19,860 करोड़ और अप्रैल में 4,223 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। हालांकि जुलाई में वे शुद्ध विक्रेता बन गए हैं।

हालांकि, डेट मार्केट में FPI का रुख अलग रहा है। जुलाई में उन्होंने सामान्य लिमिट वाले डेट में 1,850 करोड़ और वॉलेंट्री रूट डेट में 1,050 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

मार्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के अनुसार, आने वाले दिनों में निवेश का रुख भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं और कॉरपोरेट की कमाई पर निर्भर करेगा।अगर व्यापार विवाद सुलझते हैं और कंपनियों की आय बेहतर होती है, तो निवेशकों का भरोसा फिर से लौट सकता है। इसके अलावा, शेयरों के ऊंचे मूल्य भी FPI को निकासी के लिए प्रेरित कर रहे हैं।