Fixed Deposit: निवेशको के लिए बेहतरीन मौका, इन 6 बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज
Fixed deposit : कई बैंकों के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर जबरदस्त रिटर्न दिया जा रहा है। आप भी अगर फिक्स डिपाजिट करना चाहते हैं तो 6 बैंकों को चुन सकते हैं क्योंकि यह निवेश पर बेहतर रिटर्न दे रहे हैं। जानते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट पर कौन से बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं...
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक 18 से 21 महीने की अवधि पर 6.6 परसेंट का ब्याज दे रहा है वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि के लिए 7.10% का ब्याज मिल रहा है।
ICIC BANK: प्राइवेट सेक्टर के बैंक 2 से 10 साल की अवधि पर फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.6 परसेंट का ब्याज दे रहे हैं वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% का ब्याज मिलेगा।
KOTAK MAHINDRA BANK: कोटक महिंद्रा बैंक 444 दिन की अवधि में फिक्स डिपॉजिट पर 6.6 परसेंट के दर से ब्याज दे रहा है वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है।
FEDERAL BANK: फेडरल बैंक के द्वारा 444 दिनों की अवधि पर 6.7 परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक पर ब्याज मिलेगा।
BANK OF BARODA: बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा 444 दिनों की अवधि पर फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर 6.6 परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है।आप यहां पैसा फिक्स डिपाजिट कर अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपको 5 लाख रुपये की एफडी करनी है तो किसी एक बैंक या एक अवधि के लिए नहीं करें। आप उस पैसे को 2 या 3 बैंकों में अलग-अलग अवधि के लिए करें। ऐसा करने से आपको पैसे की जरूरत पड़ने पर एफडी तोड़ने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही आप अपने पैसे पर बेहतर रिटर्न ले पाएंगे। एक ही बैंक में अलग-अलग अवधि के एफडी पर ब्याज दरें भिन्न-भिन्न होती है। इसलिए एफडी को समझदारी से करना बेहतर रिटर्न पाने का तारीका है।