{"vars":{"id": "115716:4925"}}

FASTag Annual Pass: एक बार रिचार्ज कर पूरे साल नेशनल हाईवे पर सफर कर पाएंगे आप, जानिए कैसे करें रिचार्ज

 

FASTag Annual Pass: NHAI के द्वारा निर्मित भोपाल से अब्दुल्लागंज रोड होकर जबलपुर  मार्ग पर आप ₹3000 वार्षिक खर्च करके पूरे साल मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं। नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए परिवहन विभाग के द्वारा 14 अगस्त से इस सुविधा की शुरुआत कर दी गई है।

 भोपाल संभाग में अभी के समय केवल भोपाल से नर्मदा पुरम रोड और बड़ी बरेली से जबलपुर जाने वाले मार्ग पर ही NHAI के आधिपत्य में इस सुविधा को शुरू की गई है।

 आपको बता दे इस रूट पर रोजाना 50000 से अधिक गाड़ी आती जाती है ऐसे में यहां एनुअल पास की सुविधा शुरू होने से गाड़ी मालिकों को बेहद लाभ मिला है। मात्र एक बार रिचार्ज करके पूरे साल आराम से सफर किया जा सकता है।

 जानिए कैसे करें रिचार्ज?


अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो राजमार्ग यात्रा एप और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं. रिचार्ज के दो घंटे के अंदर कार्ड एक्टिव कर दिया जाता है, इसके बाद इसका इस्तेमाल सिर्फ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ही राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे पर ही कर सकते हैं. 


जानें क्या है स्कीम?


1. यह पास फास्टैग एनुअल पास मोबाइल ऐप और एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. 
2. 3 हजार रुपए में एक साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले पूरा हो सके) तक इसका लाभ उठा सकते हैं. 
3. इस पास से प्रति टोल क्रॉसिंग की औसत लागत सिर्फ 15 रुपए के हिसाब से आती है. 
4. अगर एक साल पूरा कर लेगा, तो यह एक रेगुलर फास्टैग में बदल जाएगा.