किसान और व्यापारियों को प्याज निर्यात का इंतजार, जाने आज आलू ,प्याज, लहसुन के भाव
भारत से होने वाले प्याज निर्यात पूरी तरह से ठप, सबसे अधिक भारत का प्याज बांग्लादेश में जाता है।बांग्लादेश में प्याज आयात पर जारी पाबंदी के कारण प्रमुख प्याज मंडियों के व्यापारी और प्याज उत्पादक किसान चिंता में हैं।
पिछले साढ़े तीन महीनों से बांग्लादेश सरकार ने भारतीय प्याज के आयात पर रोक लगा रखी है, जिससे भारत से होने वाला प्याज निर्यात पूरी तरह ठप हो गया है। हाल ही में निर्यात शुरू होने की चर्चाएं हुई थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। परिणामस्वरूप राज्य के प्याज उत्पादक किसान, निर्यातक और व्यापारी आर्थिक संकट में फंस गए हैं।
इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। भारत के कुल प्याज निर्यात में से 40% हिस्सा बांग्लादेश खरीदता है।
वर्ष 2024-25 में भारत ने बांग्लादेश को 4.80 लाख मीट्रिक टन प्याज भेजा था, जिससे 1,724 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई थी।
बांग्लादेश मुख्य रूप से 'दो नंबर' गुणवत्ता वाले प्याज की खरीद करता है।
आलू चिप्स 1250 से 1300 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 रुपए।