{"vars":{"id": "115716:4925"}}

तीन शेयरों की धमाकेदार रैली, निवेशकों की कमाई में उछाल

 

Multibagger Stocks: 8 जुलाई का दिन शेयर बाजार के लिए खास रहा, जब तीन मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। SML Isuzu, Navin Fluorine और Valiant Communications जैसे स्टॉक्स ने ऑल-टाइम हाई स्तर को छू लिया और निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

SML Isuzu ने महिंद्रा के साथ स्ट्रैटेजिक साझेदारी और सेल्स ग्रोथ की खबरों के दम पर बीते कुछ दिनों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया। सिर्फ 15 दिन में इस शेयर ने 1000 रुपए से ज्यादा का फायदा दिया है। अप्रैल और जून में बिक्री में आई तेज़ बढ़ोतरी और M&M द्वारा 59% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा से इसमें भरोसा और बढ़ा है। कंपनी ट्रक, बस, एंबुलेंस जैसे लाइट कमर्शियल व्हीकल्स बनाती है।

Navin Fluorine ने भी निवेशकों को आकर्षित किया। कंपनी ने 750 करोड़ रुपये का QIP लॉन्च किया और इसके कैमिकल्स की ग्लोबल डिमांड में इजाफा हुआ। यही वजह है कि शेयर ने ऑल टाइम हाई लेवल पार किया। 2007 से अब तक इसने हजारों प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह कैमिकल, गैस और फ्लोरो-प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है।

Valiant Communications को टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी से मिले ऑर्डर के चलते नया जोश मिला। टेलिकॉम और पावर सेक्टर के लिए इक्विपमेंट सप्लाई करने वाली इस कंपनी ने पांच साल में 3000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालिया ऑर्डर के चलते इसमें 5% से अधिक की तेजी आई है।

इन तीनों कंपनियों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बाजार की निगाहें अब इन पर टिक गई हैं। आने वाले दिनों में इनकी दिशा तय करेगी इनकी ग्रोथ और डिमांड की रफ्तार।