{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Samsung galaxy z fold 6 : गैलेक्सी z फोल्ड 7 लॉन्च होने से पहले ही गैलेक्सी z फोल्ड 6 की कीमत 40000रु हुई कम

 

सैमसंग टेक कंपनी 9 जुलाई को अपने सबसे पावरफुल फोल्डेबल और सलीम डिवाइस गैलेक्सी z फोल्ड 7 को लॉन्च करने की तैयारी में है।

इस लॉन्च से पहले ही सैमसंग ने अपने मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी z फोल्ड 6 की कीमत कम कर दी है। जी हां यह सच है कि यह डिवाइस अमेजॉन पर 40000 रुपए कम में मिल रही है जिसमें बैंक ऑफर्स भी सम्मिलित किए गए हैं।


आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोल्डेबल डिवाइस को पिछले साल 164999 की कीमत में लॉन्च किया था।

इस फोल्डेबल डिवाइस में ए मोल्ड डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप रखा गया है। लेकिन अब यह डिवाइस 125000 से भी कम कीमत में मिल रही है। इसमें देखा जाए तो यह इस कीमत में सबसे अच्छी डील बन रही है । इसलिए इस पर एक नजर और डालते हैं।


Samsung galaxy z fold 6 discount offer 

Galaxy z fold 6 डिवाइस से अमेजॉन पर अभी बिना किसी ऑफर के सिर्फ 1,25,799 रुपए में लिस्टेड है। अगर हम इसके शुरुआती कीमत की बात करें तो उस से 39,200 तक छूट पर मिल रहा है।


सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन पर कुछ  बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर भी ऊपर चल रहे हैं ।जहां आपको एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड की ईएमआई के साथ फोन पर₹1500 तक की छूट मिल जाएगी वही एचडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड और यस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ भी आप ₹1000 की छूट ले सकते है।
अमेजॉन पे आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 3773 तक का इसमें आप कैशबैक भी ले सकते हैं। 

एक्सचेंज ऑफर 

सैमसंग गैलेक्सी z फोल्ड 6 पर आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. जहां आप 61250 तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. हालांकि यह डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है. यानी आपके फोन की कंडीशन एकदम ठीक होनी चाहिए. आपको अपने पुराने फोन की उतनी ज्यादा कीमत मिल सकती है।