{"vars":{"id": "115716:4925"}}

E27 फ्यूल जल्द होगा लॉन्च, जानिए E20 से कितना अलग होगा नया पेट्रोल

 

Indian Fuel Policy: भारत ने पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है, जिसे E20 फ्यूल कहा जाता है। अब सरकार अगली योजना पर काम कर रही है। जिसमें पेट्रोल में 27% एथेनॉल मिलाया जाएगा। इस नए फ्यूल को E27 कहा जाएगा।

इसके लिए सरकार ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) को नए फ्यूल के लिए तकनीकी मानक तय करने का निर्देश दिया है। साथ ही ARAI को उन इंजनों की टेस्टिंग और रिसर्च की जिम्मेदारी दी गई है, जो E27 फ्यूल के अनुरूप तैयार किए जा सकें।

इस पहल का मकसद देश की कच्चे तेल पर निर्भरता को कम करना और घरेलू स्तर पर एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, BIS डीजल में 10% आइसोब्यूटानॉल (IBA) मिलाकर ईंधन तैयार करने के लिए भी मानक बना रहा है। यह कदम भारत को हरित ईंधन की दिशा में और आगे ले जाएगा।