गेहूं आवक कम रहने से गेहूं के भाव में सुधार आया
इंदौर की छावनी अनाज मंडी में गेहूं आवक कम रहने से गेहूं के भाव में सुधार आया। मंडी में 2500 बोरी गेहूं आया। इंदौर मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं 2600 से 2650, लोकवन गेहूं 2800 से 2850, मालवराज 2600 से 2625, पूर्णा 2700 से 2800, मक्का 2175 से 2200 रुपए क्विंटल बिकी।
297.24 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) तथा उसकी सहयोगी प्रांतीय एजेंसियों द्वारा वर्तमान रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान अब- तक राष्ट्रीय स्तर पर किसानों से कुल 297.24 लाख टन से कुछ अधिक गेहूं खरीदा गया जो पिछले साल की इसी तिथि तक की कुल खरीद 261.92 लाख टन से काफी अधिक रहा।
चालू वर्ष के दौरान गेहूं की कुल खरीद में भारतीय खाद्य निगम का योगदान महज 17.40 लाख टन रहा जबकि शेष 279.84 लाख टन गेहूं प्रांतीय एजेंसियों द्वारा खरीदा गया।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 2025 में रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान सरकारी एजेंसियों द्वारा 22 मई तक पंजाब में 119.24 लाख टन, हरियाणा में 71.43 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 10.18 लाख टन, मध्य प्रदेश में 77.75 लाख टन,
बिहार में 18 हजार टन, राजस्थान में 18.30 लाख टन, उत्तराखंड में 515 टन, चंडीगढ़ (केन्द्र शासित प्रदेश) में 9065 टन, गुजरात में 3441 टन तथा हिमाचल प्रदेश में 2987 टन गेहूं खरीदा गया जबकि दिल्ली एवं जम्मू कश्मीर में इसकी कोई खरीद नहीं हुए।