{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ग्लोबल मार्केट में कीमत बढ़ने से सोना 200, चांदी 1700 रुपएं चढ़ी, देखें आज 18, 22 ,24 कैरेट सोने का रेट

Gold increased by 200 rupees and silver by 1700 rupees due to increase in price in global market
 

निवेश मांग के कारण ग्लोबल मार्केट में कीमत बढ़ने के कारण  आज सर्राफा बाजार मैं सोना स्टैंडर्ड में सोना स्टैंडर्ड 200 तथा जेवराती सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया। वहीं, चांदी में 1,700 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अक्टूबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 3.50 डॉलर घटकर 3,385 डॉलर तथा सितंबर डिलीवरी चांदी 0.242 डॉलर की तेजी से 38.015 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी,

जयपुर के भाव : चांदी (999) 116.2 चांदी रिफाइनरी 115.7 रुपए प्रति ग्राम।

सोना स्टैंडर्ड 10,160 रुपए, सोना जेवराती 9,470 तथा वापसी 9,170 रुपए प्रति ग्राम।

इंदौर सराफा बाजार में  सोना 500 रुपए तेज होकर 100900 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

वहीं चांदी में 2000 रुपए की जोरदार तेजी रही और भाव 115200 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंचे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3340 डॉलर प्रति औंस व चांदी 3777 सेंट रही। सोना ऊपर में 3351 नीचे में 3334 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 3796 नीचे में 3773 सेंट रही। 

स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 100900 एक दिन पूर्व 100400 आरटीजीएस 101800 सोना 22 कैरेट 92800 

चांदी चौरसा 115200 एक दिन पूर्व 113200 आरटीजीएस में 115300 चांदी टंच 115300 रुपए।

 उज्जैन सराफा: सोना 24 कैरेट 101100 

सोना 22 कैरेट 92700 

चांदी 1,16,600 रुपए किलो ग्राम भाव रहे।


18 कैरेट सोना 75620,
 22 कैरेट सोना 92350,
 24 कैरेट सोना 100800 रुपए प्रति 10 ग्राम।