{"vars":{"id": "115716:4925"}}

चने की घरेलू मांग बढ़ी, एक ही दिन में 400 रुपए का उछाल, और भी तेजी आने की संभावना

 

चने में एक दिन में 400 रुपए का उछाल आ गया। खाड़ी देश में रोज 4 से 5 कंटेनर बिकने जाने लगे हैं। उत्तरप्रदेश के बरेली, जयपुर और नईदिल्ली में नए बाजार की घरेलू मांग से भी भाव बढ़ रहे हैं। उज्जैन में छोले भटूरे और सब्जी का डॉलर चना बारिश के दिनों में भारी मांग के साथ बिकने लगा है। अब भाव में 1 दिन में 400 रुपए का उछाल भी आ गया।

बताया जाता है कि लंबे समय से खाड़ी देश की डॉलर के कंटेनर में मांग जीरो पर ट्रोल हो रही थी लेकिन एकाएक मांग आने से 5 से 6 कंटेनर रोज लोड होने लगे हैं। समुद्री तट पर डॉलर चने का व्यापार जोरदार चलने लगा है।

11,400 रुपए बिकने वाला डॉलर अब बढ़कर 11,800 रुपए क्विंटल हो गया। व्यापार क्षेत्र में जल्द ही 12,000 के पार की संभावना लगाई गई है। उज्जैन मंडी डॉलर चने से लंबे समय से सूनी ही चल रही है। कभी 200 तो कभी 100 और 50 क्विंटल की आवक में मंडी सिमट रही। उज्जैन क्षेत्र में शोकियातौर पर
डॉलर की उपज लेने वाले किसान गिने-चुने ही बताए जा रहे हैं। इधर, उज्जैन मंडी के डॉलर कारोबारी हजारीलाल मालवीय ने पुराने सौदे की 10 टन की गाड़ी लोड कर भेजी। इसमें उत्तर प्रदेश के बरेली, जयपुर, दिल्ली का नया बाजार की मांग अभी हाथ में है लेकिन इन्हें आसानी से व्यापार के लिए डॉलर चना उपलब्ध नहीं हो रहा है। ऐसे में गाड़ी लोडिंग में समय भी अधिक लग रहा है। इधर किसानों के अनुसार डॉलर चने की खेती अच्छे लाभ वाली मानी जाती है लेकिन इस पर मौसम का खतरा रहने से यह तेज ठंड में नष्ट हो जाती है। ऐसे में गेहूं की खेती शत-प्रतिशत की जाने लगी है। किसान करणसिंह पटेल ने कहा किसानों को परंपरागत डॉलर और देसी चने की उपज की ओर ध्यान लगाना चाहिए, ताकि कृषि लाभ का सौदा साबित हो सके।