Indian Currency Rate Hike: मात्र इतनी रह गई अब डॉलर की कीमत, रुपए ने आज फिर लगाई बड़ी छलांग
Rupees Rate Hike Update: पिछले कुछ दिनों से भारतीय करैंसी रुपये में मजबूती का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में डॉलर के मुकाबले रुपए में 2 वर्ष की सबसे बड़ी तेजी भी देखी गई। रुपए में लगातार हो रही मजबूती के कारण डॉलर की कीमत भी कम होती जा रही है। आज एक बार फिर फिर रुपया कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। आज 26 में को रुपये ने 40 पैसे की बड़ी छलांग लगाई है।
घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के चलते रुपए ने लगाई यह छलांग
आज भारत में घरेलू शहर बाजार में मजबूती देखी गई। जिसके चलते रुपया भी बड़ी छलांग लगाने में कामयाब रहा। शेयर मार्केट की जानकारों के अनुसार रुपए में यह मजबूती अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती के चलते देखी गई है। भारतीय करेंसी रुपया आज सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत हुआ।रुपया आज बढ़त के साथ 85.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। यानी अब डॉलर की कीमत रुपए के मुकाबले घटकर मात्र 85.05 रह गई है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार रुपए में यह बढ़त भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड देने की घोषणा और विदेशी निवेश बढ़ाने के कारण देखने को मिली है। शेयर बाजार से जुड़े लोगों के अनुसार आने वाले समय में रुपया और भी मजबूत होने के आसार हैं।