Dollar Update: डॉलर हुआ धड़ाम, 60 साल की इतिहास में हुई सबसे बड़ी गिरावट
Dollar Price Update: अमेरिकी करेंसी डॉलर आजकल अपने पिछले 60 साल के इतिहास में सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने जब से सत्ता संभाली है तब से डॉलर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सत्ता में वापसी के बाद अमेरिकी डॉलर (Dollar) की गिरावट 6 महीने में ही इतिहास के सबसे गहरे गर्त में पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1973 के बाद से लगभग 60 वर्षों के इतिहास की यह सबसे बड़ी अर्धवार्षिक गिरावट मानी जा रही है।
डॉलर इंडेक्स ने लगाया लगभग 11% का होता
अमेरिकी करेंसी में पिछले कुछ महीनो से लगातार गिरावट देखी जा रही है। जिसके चलते डॉलर की कीमतें (Dollar Price Update) 60 साल के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट माना जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉलर इंडेक्स लगभग 11% गिरावट के साथ अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से 13% नीचे आ गया है। ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के "लिबरेशन डे" जैसे टैरिफ्स और संरक्षणवादी रवैये का डॉलर (Dollar price) पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा है।
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बेतुके फैसलों ने अमेरिकी वित्तीय प्रतिष्ठानों की स्थिरता को झकझोर कर रख दिया है। जिसके चलते विदेशी निवेशक भी अमेरिकी परिसंपत्तियों से हाथ खींचने लगे हैं। इसके अलावा फेडरल रिजर्व की स्वायत्तता पर राजनीतिक हमले का भी डॉलर (Currency of America) की छवि पर बुरा असर देखने को मिला है।
अमेरिका में बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट के तहत टैक्स में छूट के चलते अमेरिकी ऋण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सामाजिक योजनाओं में कटौती की घोषणाओं के बाद अमेरिकी ऋण बढ़कर $3.3 ट्रिलियन तक पहुंच गया है। डोनाल्ड ट्रंप केटैरिफ के फैसलों ने अमेरिकी करेंसी की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी सॉवरेन रेटिंग को घटाकर Aa1 कर दिया है। डॉलर को गर्त में पहुंचाने के पीछे मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित फैसलों को माना जा रहा है।