{"vars":{"id": "115716:4925"}}

क्रिप्टो करेंसी ने बनाया मालामाल, दो रुपये के हो गए एक करोड़ से ज्यादा 

 

क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के रेट आल टाइम हाई पर पहुंचे 

दुनियाभर के देशों में क्रिप्टो करेंसी बनाने को लेकर प्रतिस्पर्धा चली आ रही है। जहां भारत सहित कई देशों में क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद डिलिटल करेंसी में निवेश करने वाले मालामाल हो रहे है। ऐसी ही डिलिटल करेंसी बिटकॉइन है। बिटकॉइन में निवेश करने वाले लोगों को करोड़पति बना दिया है। 

अगर वर्ष 2009 में अगर किसी ने दो रुपये बिटकॉइन में लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू एक करोड़ से ज्यादा हो गई है। क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन लगातार आल टाइम हाई बनाता जा रही है। इसके कारण इसमें निवेश करने वालों की संख्या भी लगातार बढ रही है और इसके रेट भी आसमान को छू रहे है। 

दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन 1,16,000 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। भारतीय करेंसी में देखें तो एक बिटकोइन की कीमत 1,00,36,400 रु. हो चुकी है। अगर आपने साल 2009 में केवल दो रुपए बिटकॉइन में लगाए होते तो आज आपके बैंक खाते में 1,00,36,400 रुपए होते।

सोने-चांदी और डॉलर की तरह हेज बनकर उभरी बिटकॉइन

बिटकॉइन की कीमत शुक्रवार को ऑल टाइम हाई 1,16,000 डॉलर (1.01 करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गई। इसकी कीमत अप्रेल के न्यूनतम स्तर से 55 प्रतिशत तो 2025 में अब तक 26 प्रतिशत उछल चुकी है। वहीं इस दौरान डॉलर में करीब 11 प्रतिशत गिरावट आई है। 

अप्रेल की शुरुआत में ट्रेड वॉर की आशंका से बिटकॉइन की कीमत में गिरावट आई। इसके बाद 20 अप्रेल से बिटकॉइन की कीमत में तेजी का दौर शुरू हुआ। इससे साफ है कि बिटकॉइन अब सिर्फ एक क्रिप्टोकरेंसी नहीं रह गई है, बल्कि यह सोने की तरह हेज बनकर उभरी है। कई बड़ी अमरीकी कंपनियां हेजिंग के लिए बिटकॉइन का रिजर्व बढ़ा रही हैं।