{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rupees Vs Dollar: कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल, रुपया हुआ कमजोर, देखिए डॉलर के मुकाबले कितनी हो गई कीमत

 

Indian Currency Price Update: भारतीय करेंसी में आज डॉलर के मुकाबले गिरावट देखने को मिले। आज 16 जुलाई 2025, बुधवार को एक बार फिर रुपया कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के चलते डॉलर के मुकाबले कमजोर हो गया है। आज भारतीय करेंसी रुपए में इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में 22 पैसे की गिरावट(Rupees Rate Update) दर्ज की गई। आज हुई इस ग्राउंड के साथ इंडियन करेंसी डॉलर के मुकाबले (Rupees Vs Dollar) कमजोर होकर 85.98 प्रति डॉलर पर पहुंच गई है। आज भारतीय करेंसी के साथ बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स  आज 103.16 अंकों की गिरावट के साथ टूटकर 82,467.75 पर पहुंच गया    है।  

कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल के चलते भारतीय करेंसी (Indian Currency) हुई कमजोर

आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपए (Indian currency rate update) में आई गिरावट के पीछे मुख्य कारण कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल को माना जा रहा है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल के चलते एशियाई मुद्राओं पर इसका विपरीत अर्थ देखने को मिला। इसके अलावा भारतीय करेंसी रुपए में डॉलर के मुकाबले आई गिरावट के पीछे डॉलर इंडेक्स की मजबूती (Today Dollar rate update)  और एशियाई मुद्राओं में कमजोरी के साथ भारत के आयात-निर्यात में गिरावट को माना जा रहा है। 

आज 16 जुलाई को डॉलर इंडेक्स 98.60 पर मामूली 0.01 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद मजबूत स्थिति में कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.22 प्रतिशत के उछाल के साथ 68.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा है। आज क्रूड ऑयल की कीमतों (Today Crude Oil rate update) में उछाल के कारण भारतीय करेंसी पर दबाव बना।