{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Gold rate 2026 :  सोने की खरीदारी केंद्रीय बैंक कर रहे, इससे तेजी रहेगी, 2026 में मिलेगा इतना रिटर्न

 

सोना लगातार नई ऊंचाई छू रहा है। इस साल अब तक सोने की कीमत करीब 53% बढ़ चुकी है। फिर भी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) का मानना है कि 2026 में सोने की कीमतें मौजूदा स्तर से 15 से 30% तक बढ़ सकती हैं। यानी सोना 1.5 लाख रुपए से लेकर 1 लाख 66 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है। डब्ल्यूजीसी के मुताबिक, गोल्ड की निवेश संबंधी डिमांड तेज रहेगी। विशेष रूप से गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिये निवेश बढ़ेगा। हालांकि ज्वेलरी और इंडस्ट्रियल डिमांड कमजोर रहने की आशंका है।

सोने में तेजी के पिछले दौर के मुकाबले अभी निवेश आधे से कम

रिपोर्ट में कहा गया है, 'घटती यील्ड, बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव और वित्तीय सुरक्षा की ओर झुकाव, सोने के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा करेगा। ग्लोबल गोल्ड ईटीएफ में इस साल करीब 7 लाख करोड़ रुपए का र का निवेश हुआ है। इससे उनकी होल्डिंग 700 टन से ज्यादा बढ़ गई है। मई 2024 से सामूहिक गोल्ड ईटीएफ होल्डिंग करीब 850 टन बढ़ चुकी है। ये आंकड़ा पिछले गोल्ड बुल साइकल के आधे से भी कम है, जिससे बढ़ोतरी की काफी गुंजाइश है।

उछाल संभव, फिर भी निवेशक सतर्कता बरतें

बुलियन को जो फैक्टर 2024-2025 में सपोर्ट कर रहे थे बो 2026 में भी जारी रहने की उम्मीद है। सेंट्रल बैंकों की आक्रामक खरीदारी जारी है और ईटीएफ में निवेश भी लगातार बढ़ रहा है। हालांकि निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए। शॉर्ट टर्म में सोने में 10-15% की गिरावट आ सकती है।

खपत और निवेश के अंतर समझें निवेशक

अगर शादी के लिए सोना अगर खरीद रहे हैं तो कीमत न देखें। अगर निवेश के लिए खरीद रहे हैं तो सतर्क रहें। निवेश का उद्देश्य अच्छे से समझें। पहले निवेशकों को पोर्टफोलियो में 18-20% गोल्ड रखने की सलाह थी, अब सलाह है कि गोल्ड एलोकेशन 8 से 10 पर सीमित कर लें। - अजय केडिया, केडिया एडवाइजरी।

हालात पलटे तो 5-20% गिरावट भी आ सकती है

डब्ल्यूजीसी ने ये भी कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियां सफल होती हैं तो सोने की कीमतें वर्ष 2026 में 5 से 20% तक गिर भी सकती हैं। महंगाई का दबाव बढ़ेगा तो फेड ब्याज दरें स्थिर रखने या बढ़ाने के लिए मजबूर होगा। इससे बोल्ड बढ़ेगी और डॉलर मजबूत होगा। ऐसे में सोने में गिरावट आ सकती है।