Business Idea : नौकरी छोड़ आज ही शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
Business Idea : अगर आप भी नौकरी से तंग आकर खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दूसरों की नौकरी करने से अच्छा अपना स्वयं का स्वरोजगार है.
आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है, जिससे आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते है. हम बात कर रहे है मुर्गी पालन की. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार की मदद भी ले सकते है.
पशुपालन विभाग से मुर्गी पालन की पूरी जानकारी ले सकते है. पशुपालन विभाग से जानकारी लेकर आप जमीन पर मुर्गी फार्म बनाकर मुर्गी पालन का काम शुरू कर सकते है. ऐसा करने से आप दूसरे लोगों को रोजगार दे सकते है.
देसी और फार्मी दोनों प्रकार की मुर्गियों का पालन एक साथ कर सकते है. फॉर्म को तैयार करने से लेकर चूजे लाने तक लगभग ढाई से तीन रुपए का खर्च आता है. तो वहीं चूज़े तैयार होने के बाद सालभर में 6 से 7 लाख रुपए की आसानी से कमाई हो जाती है.
आप मुर्गीयों को ऑनलाइन भी बेच सकते है. इससे व्यापारी फार्म से मुर्गी खरीद के ले जा सकता है. जिससे आने-जाने का खर्च तो बचता ही है. समय की भी बचत हो जाती है. तो आप भी जल्दी इस बिजनेस को आज ही शुरू कर लें.