{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Business Idea :  अक्टूबर के महीने में शुरू करें इस फसल की खेती, हर दिन होगी तगड़ी कमाई

 

Business Idea : अगर आप भी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे आप जुलाई के महीने में कम लागत में शुरू कर सकते है. हम बात कर रहे है गन्ने की खेती की.

गन्ने को चीनी का कटोरा भी कहा जाता है. देश में  80% किसान गन्ने की खेती करते है. गन्ने की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है. गन्ने की खेती के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर-नवंबर है, और बसंतकालीन गन्ने के लिए फरवरी-मार्च.

आप कम लागत में गन्ने की खेती आसानी से कर सकते है.9-10 महीने का स्वस्थ, मोटा, ठोस, और रोग रहित गन्ना बीज का चयन करें. नाली विधि में, 90 सेमी की दूरी पर 45 सेमी चौड़ी और 15-20 सेमी गहरी नाली बनाएं, और बीज को सिरे से सिरा मिलाकर बोएं.

लेकिन बरसात के मौसम में इसमें कीड़ा भी लग जाता है.  पोक्का बोइंग गन्ने की पत्तियों, तने और ऊपरी हिस्से को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाता है.

गन्ने में इस रोग के लक्षण दिखते ही कार्बेन्डाजिम 50 WP का 0.1 प्रतिशत, 400 ग्राम फफूंदनाशी और 400 लीटर पानी के साथ प्रति एकड़ की दर से या कॉपर ऑक्सी क्लोराइड 50 WP के 0.2 प्रतिशत, 800 ग्राम फफूंदनाशी और 400 लीटर पानी के साथ प्रति एकड़ की दर से घोल बनाकर 15 दिन के अंतराल पर दो बार छिड़काव कर सकते हैं.