{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Business Idea : इस फसल को लगाने से मिलेगा 50 साल तक का उत्पादन, आज ही शुरू करें ये बिजनेस

 

Business Idea : अगर आप भी नौकरी छोड़कर अपना खुद का बिजनेस करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे आप खेतों में कम लागत में शुरू करके तगड़ी कमाई कर सकते है. हम बात कर रहे है जेट्रोफा की खेती की.

इस पौधे को एक बार लगाने के बाद  40 से 50 साल तक उत्पादन मिलता रहता है. इस फसल के लिए कम उपजाऊ, पथरीली या बंजर जमीन पर भी की जा सकती है. इसके बीजों से बायो-डीज़ल तैयार होता है, जिससे किसानों को हर साल अच्छी आमदनी होती है.

मध्यप्रदेश के कई जिलों में किसान जेट्रोफा की खेती को तेजी से अपना रहे है. जेट्रोफा की केती के लिए ज्यादा देखरेख नहीं करनी पड़ती. जेट्रोफा कम पानी और कम खाद में भी फलता-फूलता है. इसे बलुई, दोमट या पथरीली ज़मीन पर आसानी से लगाया जा सकता है.

इस पौधे के तैयार होने के बाद सालों कर बीज देता रहता है. इसके लिए किसानों को बोवनी करनी नहीं पड़ती.  इस पौधे के बीजों में 25 से 30 प्रतिशत तक तेल पाया जाता है.

इस तेल से बायो-डीज़ल तैयार होता है, जिसे वाहन, पंप या जनरेटर चलाने में उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए एक हेक्टेयर भूमि में 2500 से 3000 पौधे लगाए जा सकते हैं. हर एक पौधा साल में डेढ़ से 2 किलो बीज देता है, जिससे सालाना लाखों रुपए की आमदनी हो सकती है.