{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Business Idea: अब मोहल्ले में शुरू करें खुद का ये बिजनेस, हर दिन होगी तगड़ी कमाई 

 

Grocery Shop Business Idea : अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिससे हर दिन मोटी कमाई होगी. हम बात कर रहे है छोटी किराना दुकान की.

आज के समय में हर गली-मोहल्ले में किरायने की दुकान मिल जाएगी. इस दुकान पर डेली यूज होने वाली चीजें रख सकते है. आप किरयाना की दुकान में खाने के सामान के साथ जरूरत की चीजें जैसे नहाने का साबुन, शैंपू , आटा, दालें , बिस्कुट, चिप्स आदी चीजें रख सकते है.

ऐसी जगह चुनें जहां लोगों का रोज़ाना आना-जाना हो, जैसे गली का कोना, बस स्टॉप के पास या मार्केट के नज़दीक हो. दुकान में रखने के लिए सामान की कैटेगरी (Grocery items list) पहले से तय कर लें.

इसमें अनाज (चावल, आटा, दाल, शक्कर, नमक), तेल और मसाले (सरसों तेल, रिफाइंड, हल्दी, मिर्च, धनिया), स्नैक्स और पैकेज्ड फूड (बिस्कुट, नमकीन, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक), डेयरी प्रोडक्ट (दूध, दही, पनीर), डेली यूज़ आइटम (साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, ब्रश, डिटर्जेंट) और पैकिंग के लिए प्लास्टिक या पेपर बैग शामिल करें.

छोटी किराना दुकान के लिए लगभग 100 से 150 वर्ग फुट का स्पेस काफी होता है. एक छोटी किराना दुकान खोलने में लगभग रु.1,50000 से रु. 2,50,000 तक रुपये खर्च होते है.

 दुकान के अंदर शेल्फ, रैक, काउंटर और कैश बॉक्स जैसी बेसिक सेटअप के लिए रु.15,000 से रु.30,000 तक लग सकते हैं. कोल्ड ड्रिंक, दूध या डेयरी प्रोडक्ट बेचने हैं तो फ्रिज या डीप फ्रीजर में रु.12,000 से रु.25,000 लग सकते हैं.