{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Business Idea: खाद बीज की दुकान को खोलने के लिए जान लें जरूरी प्रक्रिया और नियम, बस करना होगा ये काम 

 

Business Idea : अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने के सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है, जिसे शुरू करने के बाद तगड़ी कमाई कर सकते है. हम बात कर रहे है खाद बीज की दुकान की.

खाद बीज की दुकान खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी प्रक्रिया और नियमों के बारे में पता होना चाहिए. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 15 दिन की ट्रेनिंग लेनी होगी. उसके बाद एक परीक्षा देनी होगी.

अगर आप इस परीक्षा में पास होते है तो इसके लिए आपको एक सर्टिफिकेट जाएगा. यह ट्रेनिंग नॉन-रेसिडेंट कृषि महाविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती है. इस ट्रेनिंग के लिए आपको 12,500 रुपये फीस देनी होगी.

इसमें खाद बीज उत्पादन, बिक्री, भंडारण, गुणवत्ता नियंत्रण और किसानों को सही जानकारी दी जाती है. ट्रेनिंग पूरे होने के बाद आपको जिला कृषि पदाधिकारी के पास आवेदन करना होगा. जांच-पड़ताल के बाद खाद बीज की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है.

लाइसेंस के बाद दुकान में आप विभिन्न प्रकार के खाद जैसे उर्वरक (रासायनिक, जैविक), बीज, और अन्य कृषि इनपुट्स को स्टॉक और बेच सकते हैं. साथ ही आपको कृषि विभाग के नियमों का पालन करना जरूरी है. खाद बीज का लाइसेंस लेने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना जरूरी है.