दो महीने की वैधता वाला BSNL का धाकड़ प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और एक जीबी डाटा प्रतिदिन
बीएसएनएल अपने नए-नए धाकड़ प्लानों के कारण मार्केट में डटा हुआ है, लेकिन इसकी कॉलिंग तथा इंटरनेट क्वालिटी मजबूत नहीं होने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अब बीएसएनएल ने अपना 60 दिनों का एक प्लान लांच किया है। इसमें एक जीबी डॉटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग तथा 100 एसएमएस की सुविधा प्रतिदिन रहेगी। बीएसएनएल ने अपना यह प्लान 345 रुपये में लांच किया है। अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में बीएसएनएल का यह प्लान बहुत ही शानदार है। यह प्लान देश में सबसे किफायती है। अभी तक बीएसएनएल ने पूरे देश में अपनी 4जी सेवाएं भी शुरू नहीं की हैं। इसके बावजूद कंपनी तेजी से इसका विस्तार कर रही है। बीएसएनएल का यह प्लान उन उपभोक्ताओं के लिए खास होगा, जो अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं तथा थोड़े बहुत नेट से उनका काम भी चल जाता है।
केवल दो रुपये में दो जीबी डेटा ज्यादा
जिन यूर्जर को अधिक डेटा की जरूरत होती है, वह 345 की बजाय 347 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान के तहत 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इस प्लान में केवल एक ही कमी है कि यह 54 दिन की वैधता प्रदान करता है। 345 वाले प्लान से इसकी वैधता 6 दिन कम है, लेकिन इस प्लान में डेटा दोगुना है। इसलिए यह प्लान भी काफी कारगर साबित हो रहा है। इस प्लान के तहत भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं।
BSNL 5G के लिए कर रहा तैयारी
बीएसएनएल देशभर में अपने ग्राहकों के लिए 4जी नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अब तक उन्होंने लगभग 75 हजार साइट्स को ऑन एयर कर दिया है जबकि 80 हजार से अधिक साइट्स की तैनाती हो चुकी है। जून 2025 तक बीएसएनएल एक लाख 4जी साइट्स का रोलआउट पूरा कर लेगा। इसके बाद कंपनी 5जी सेवाओं की तरफ अपना कदम बढ़ाएगी। यदि बीएसएनएल की 5जी सेवाएं शुरू हो गई और इसने अपने नेटवर्क को मजबूत कर लिया तो फिर बीएसएनएल से बेहतर कोई कंपनी नहीं होगी, जो अपने ग्राहकों के लिए हमेशा अच्छे प्लान लांच करने के लिए जानी जाती है।