{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाला धमाकेदार रिचार्ज प्लान, सिर्फ ₹1 में 2GB डेटा के साथ 30 दिन की वैलिडिटी

BSNL launched a great recharge plan on the occasion of Independence Day
 

भारतीय संचार निगम लिमिटेड(BSNL) ने स्वतंत्रता दिवस (independence Day) के खास मौके पर एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान लॉन्च(BSNL recharge plan) किया है।

इस ऑफर की जानकारी बीएसएनएल कंपनी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है। जो एक सीमित समय तक रहेगा। इसे फ्रीडम ऑफर नाम से लांच किया गया है। इस प्लान में कस्टमर बेहद सस्ते दाम में 2GB डेली डाटा के साथ 4GB डाटा प्राप्त कर सकता है। और कस्टमर को एक महीने के लिए 1रू में कॉलिंग और  बेहतरीन फायदे मिलेंगे।

बीएसएनल का स्वतंत्रता दिवस पर फ्रीडम ऑफर, कीमत और फायदे 

इस फ्रीडम ऑफर की कीमत बीएसएनएल कंपनी में सिर्फ ₹1 रखी है इसमें 30 दिन की वैलिडिटी और 2GB हर दिन डाटा , अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस दिए जाएंगे.

यह ऑफर लेने वाले ग्राहकों को प्लान के साथ फ्री में 4G सिम कार्ड भी दिया जाएगा यानी सिम के लिए भी किसी तरह चार्ज नहीं लगेगा.

BSNL freedom offer कब और कैसे मिलेगा 

बीएसएनल फ्रीडम ऑफर्स सिर्फ नए बीएसएनल ग्राहकों के लिए मान्य होगा। इसे 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच कभी भी एक्टिव किया जा सकता है।सिम  लेने के लिए कस्टमर को निज़दीकी बीएसएनल रिटेलर या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। सीएससी सेंटर जहां पर बीएसएनएल सिम बिल पेमेंट और रिचार्ज सेवाएं देता है।