{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mahindra Bolero Neo:दो लाख रुपये की डाउन पैमेंट के साथ घर लाएं Mahindra Bolero Neo

दो लाख रुपये की डाउन पैमेंट के साथ घर लाएं Mahindra Bolero Neo
 

 Mahindra Bolero Neo :यदि आप Mahindra Bolero Neo के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं और इसमें आप डाउनपैमेंट कितनी दे, इस उलझन में हैं तो आपको 2 लाख रुपये की डाउनपैमेंट देनी चाहिए। इस दो लाख रुपये की डाउनपैमेंट के साथ आपको कितनी ईएमआई देनी होगी, उसके बारे में चलिए हम आपको बताते हैं। 


महिंद्रा अपनी कई बार की कार और एसयूवी की बिक्री करती है। एसयूवी सेगमेंट में Mahindra Bolero Neo एक विकल्प हो सकता है। यदि आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप दो लाख रुपये की डाउनपमैंट के साथ इसे घर ला सकते हैं।

वैसे आप जितनी अ​धिक डाउनपैमेंट करेंगे, उतना ही कम ब्याज आपको देना पड़ेगा। इस गाड़ी पर दो लाख रुपये डाउनपैमेंट के बाद आपको 14 हजार 842 रुपये की हर महीने ईएमआई देनी होगी। Mahindra Bolero Neo को एसयूवी के तौर पर पेश किया जाता है।

इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 9 लाख 94 हजार रुपये है। यदि आप इस गाड़ी को दिल्ली में खरीदते हैं तो आपको लगभग 48 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे, इसके अलावा 80 हजार रुपये आरटीओ की फीस होगी। कुल मिलाकर इसके बाद आपको यह गाड़ी 11 लाख 22 हजार रुपये में पड़ेगी। कोई भी वित्तीय संस्था या बैंक आपकी गाड़ी के एक्स शोरूम प्राइस पर ही फाइनेंस करता है। दो लाख रुपये की डाउनपैमेंट के बाद आपको 9 लाख 22 हजार रुपये का फाइनेंस करवाना होगा। यदि आपको 9 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलता है तो आप सात साल के लिए इसका फाइनेंस करवा सकते हैं। सात साल तक आपको हर महीने 14 हजार 842 रुपये की ईएमआई देनी होगी। 


सात साल में 3.24 लाख रुपये ब्याज
अब आप सोच रहे होंगे कि इस पर कितना ब्याज लगेगा। आप हर महीने इस गाड़ी के लिए सात साल तक 14 हजार 842 रुपये जमा करवाएंगे। सात साल बाद आपको यह गाड़ी 14 लाख 46 हजार रुपये में पड़ेगी। ऐसे में आपको 3 लाख 24 हजार रुपये का ब्याज देना होगा।