boAt Wave Fortune : स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हुई। वॉच में 1.96-इंच डिस्प्ले ब्लूटूथ कॉलिंग और 5000 रुपये तक कॉन्टैक्टलेस पेमेंट जैसे फीचर्च
Boat wave fortune : ये Bluetooth कॉलिंग को सपोर्ट करती है (boAt Wave Fortune smart watch) इसमें 1.96-इंच रेक्टेंगुलर डिस्प्ले है। स्मार्ट वियरेबल में कस्टमाइजेबल वॉच फेस स्टूडियो और कई प्रीसेट वर्कआउट मोड्स हैं।(boAt Wave Fortune smart watch) ये हार्ट रेट मॉनिटर जैसे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर्स से लैस है। boAt Wave Fortune सिंगल चार्ज पर सात दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है।
boAt Wave Fortune की भारत में कीमत
कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी कि boAt Wave Fortune की कीमत भारत में 3,299 रुपये तय की गई है। स्पेशल ऑफर के तहत, वॉच 2,599 रुपये में मिलेगी। boAt Wave Fortune smart watch फिलहाल देश में ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एक्टिव ब्लैक कलर अ न में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
boAt Wave Fortune smart watch Specification
boAt ने पुष्टि की है कि कंपनी ने लेटेस्ट Wave Fortune स्मार्टवॉच पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सिस्टम शुरू करने के लिए Axis Bank के साथ पार्टनरशिप की है। यूजर्स अपने Axis Bank क्रेडिट या डेबिट कार्डस को boAt Crest Pay ऐप में ऐड कर सकते हैं और boAt Pay के जरिए पेमेंट्स कर सकते हैं, जो Tappy की टोकनाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। यूजर्स boAt Wave Fortune smart watch को NFC-इनेबल्ड कार्ड मशीन पर टैप करके 5,000 रुपये तक के पेमेंट्स आसानी से कर सकते हैं, वो भी बिना PIN यूज किए।boAt Wave Fortune smart watch