{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लोन नहीं चुकाने वाले हो जाएं सावधान! अब बैंक ऐसे करेगा रिकवरी, जान ले नया नियम 

 

Banking Rule: आज के समय में ज्यादातर लोग पर्सनल लोन लेते हैं। पर्सनल लोन लेना बेहद आसान भी है। लोग लोन तो ले लेते हैं लेकिन कई बार ईएमआई चुकाने की बात आती है तो लोग जानबूझकर इसे टालने लगते हैं,  वहीं कई ऐसे लोग हैं जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से पर्सनल लोन का EMI नहीं भरते हैं। अब EMI नहीं भरने वालों की खैर नहीं क्योंकि बैंक अब सख्त कदम उठाने वाला है।


 क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा सीधा असर 


 पर्सनल लोन की ईएमआई न चुकाने वाले को अब मुश्किल होने वाली हैं । इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा और धीरे-धीरे सिबिल स्कोर गिरना शुरू हो जाएगा। एक दो महीने भी अगर आप पर्सनल लोन का EMI नहीं भरते हैं तो आपका सिविल स्कोर 100 से 150 तक गिर सकता है। इसके बाद भविष्य में आपको कोई लोन नहीं मिलेगा।


 लोन नहीं भरने वालों पर लगेगी 420 की धारा

 अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर या फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन की किस्त नहीं चुका रहा है तो यह एक गंभीर मामला बन सकता है। बैंक भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा सकता है। इस कंडीशन में लोन लेने वाले को जेल जाना पड़ सकता है।


 वेतन और संपत्ति होगी जब्त 


 अगर आप नियमित रूप से बैंक की किस्त का भुगतान नहीं कर रहे हैं और बैंक की नोटिस का जवाब भी नहीं दे रहे हैं तो आपके ऊपर कोर्ट में कैसे हो सकता है। इसके बाद आपका वेतन और संपत्ति को जप्त किया जा सकता है।

 लोन की किस्त भुगतान न करने की स्थिति में क्या करें


 आप अगर किसी गंभीर वृत्तीय संकट से गुजर रहे हैं और लोन की किस्त भर नहीं पा रहे हैं तो आप सीधा बैंक से संपर्क करें। वहां आप किस्तों में छूट का अनुरोध कर सकते हैं। किस्त को बार-बार डालने से अच्छा है कि आप बैंक से बातचीत करें। थोड़ी सी लापरवाही आपको गंभीर मुश्किलों में फंसा सकती है।