{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पुरानी कार खरीदने से पहले जान ले यह 5 बात, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

पुरानी कार खरीदने से पहले जान ले यह 5 बात, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
 

Old car: हमारे देश में सेकंड हैंड कार का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा खरीदते है ज्यादातर लोग सेकंड हैंड कार खरीदना पसंद करते है पुरानी कार खरीदना किफायती और सस्ता होता है सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है यदि आपने कार खरीदते समय सावधानी नहीं बरती तो आपको नुकसान हो सकता है हम आपको आज 5 बातो के बारे में बताने जा रहे है जिसका पालन करने से आपको नुकसान नहीं होगा।


गाड़ी की पूरी जांच पड़ताल करना 

पुरानी कार खरीदना लोगों के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है जिसमे कार खरीदने वाले लोगों की जरूरत कम पैसा में पूरी हो जाती है पुरानी कार खरीदने से पहले आपको कार की कंडीशन किस प्रकार की है कार के इंजन टायर, ब्रेक, सस्पेंशन और बॉडी की जांच करनी चाहिए। अगर आपको कार की ज्यादा तकनीकी जानकारी नहीं है, तो आप किसी भरोसेमंद मैकेनिक को साथ भी ले जा सकते हैं। कार की टेस्ट ड्राइव जरूर करें, ताकि आप इस दौरान इंजन से अजीब आवाज, तेल का रिसाव या बॉडी पर ज्यादा खरोंचें जैसी चीजों को चेक कर सकें।


2 कागजात की जांच पड़ताल 

पुरानी कार खरीदने से पहले कार के कागजात की जांच करना बहुत ही आवश्यक है जिसमे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) और सर्विस हिस्ट्री को जरूर देखना चाहिए। इसके अलावा RC पर बैंक का लोन भी चेक करे यदि पहले लोन चल रहा है तो उसको बंद करने के लिए कहना चाहिए। RC से सही मालिक के बारे में पता चलता है जिससे आपके साथ दोखादड़ी नहीं हो पाएगी।

गाड़ी की कीमत की जानकारी 


जब आप पुरानी कार की खरीद करते है तो आपको कार की सही कीमत के बारे में जानकारी होनी चाहिए यदि आप कार की कीमत के बारे में नहीं जानते तो आपको किसी कार की कीमत की जानकारी वाले व्यक्ति से सहयोग लेना चाहिए। जिससे आपको कार के कीमत से ज्यादा पैसा नहीं देना पड़ेगा और आप जायज मूल्य में कार खरीद सकते है।


गाड़ी की इतिहास की जांच

जब आप पुरानी कार ले रहे है तो आपको सबसे पहले यह देखना जरूरी है कि कार कितने मालिकों के पास रह चुकी है और कार का एक्सीडेंट तो नहीं हुआ होगा। इसके अलावा यह भी चेक करे कार की कार की सर्विस सही समय पर हुई है या नहीं ,कार कुल कितने घंटे चली है।

जानकर व्यक्ति से ही कार खरीदे 


कार खरीदने से पहले आपको ध्यान रखना जरूरी है कई बार पेंट की हुई कार दे दी जाती है जिससे आपको नुकसान हो सकता है पुरानी कार हमेशा अपने किसी जानकर व्यक्ति से ही खरीदने चाहिए जिससे आपको नुकसान नहीं होगा जानकर व्यक्ति से कार खरीदने पर आप कोई दिक्कत होने पर उनको वापिस दे सकते है।