फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम, अगस्त के महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
August Bank Holidays 2025 : अगर आपको बैंक में कोई काम करना है तो फटाफट निपटा दीजिए क्योंकि अगस्त के महीने में बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली है। अगस्त में एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेंगे ऐसे में अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो जल्द से जल्द निपटा लीजिए।
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा अगस्त में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। अलग-अलग दिन अलग-अलग त्यौहार की वजह से बैंकों में छुट्टियां रखी गई है। तो आईए देखते हैं अगस्त के महीने में बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट...
अगस्त के महीने में बैंकों में रहेगी लंबी छुट्टियां
3 अगस्त- केर पूजा , त्रिपुरा (रविवार)
8 अगस्त- सिक्किम और ओडिशा में टेंडोंग लो रम फाट त्योहार
9 अगस्त- रक्षाबंधन
10 अगस्त- रविवार
12 अगस्त- दूसरा शनिवार
13 अगस्त- मणिपुर , देशभक्त दिवस
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
17 अगस्त- रविवार
16 अगस्त- जन्माष्टमी , पारसी नव वर्ष गुजरात , महाराष्ट्र
24 अगस्त-रविवार
26 अगस्त-गणेश चतुर्थी कर्नाटक और केरल (चौथा शनिवार)
27 अगस्त- गणेश चतुर्थी आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना
28 अगस्त- नुआखाई ओडिशा, पंजाब , सिक्किम
31 अगस्त रविवार
Bank User इन Online सेवाओं की ले सकते है Help
बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।