{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bank Holiday: सितंबर महीने में 15 दिन रहेंगे अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद, RBI ने जारी किया हॉलीडे कैलेंडर, देखें पूरी लिस्ट 

 

Bank Holiday List September: सितंबर महीने की शुरुआत से लेकर 30 सितंबर तक देश के अलग-अलग राज्यों में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों को लेकर हॉलीडे कैलेंडर (RBI Holiday Bank List September) जारी कर दिया गया है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए होली पर कैलेंडर के अनुसार सितंबर 2025 में देश के अलग-अलग राज्यों व शहरों में 15 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेगी।

हॉलीडे कैलेंडर (Bank Holiday Calender) के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों में बैंकों में 4 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार सहित अलग-अलग जगहों पर 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई द्वारा जारी की गई होलीडे लिस्ट के अनुसार मध्य प्रदेश (Bank Holiday MP) राजस्थान के जयपुर जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में और हरियाणा प्रदेश में सितंबर महीने में 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। राजस्थान प्रदेश के जयपुर जिले में सितंबर महीने में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा किए हॉलीडे कैलेंडर के तहत सभी राज्यों में पड़ने वाली बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holiday List) हम इस खबर के माध्यम से आपके साथ सांझा कर रहे हैं। आप इस हॉलीडे सूची (Bank Holiday List) में अपने राज्य अनुसार बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर बैंक से संबंधित जुड़ा कोई जरूरी काम समय के साथ पुरा कर सकते हैं।

इसके अलावा सितंबर महीने में सितंबर में ओणम, ईद-ए-मिलाद और दुर्गा पूजा सहित विभिन्न प्रमुख त्योहारों के चलते विभिन्न राज्यों में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से IMPS, NEFT, RTGS, UPI के तहत लेनदेन से संबंधित काम घर बैठे निपटा सकते हैं। छुट्टियों के दौरान बैंक द्वारा दी जाने वाली इन सुविधाओं का लाभ बैंक उपभोक्ता उठा सकते हैं।

देखिए सितंबर महीने में पड़ने वाली विभिन्न राज्यों में छुट्टियों की पूरी सूची -: