मई में बैंक रहेंगे 12 दिन बंद, रविवार-शनिवार के अलावा 6 दिन अलग से छुट्टियां
Bank holidays:यदि आप मई महीने में अपने बैंकों के कामकाज निपटाना चाहते हैं तो आपको पहले मई महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए। मई के 31 दिन में से 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि 31 दिन में से केवल 19 दिन ही बैंक खुलेंगे। इन 19 दिन तक आप अपना बैंक से संबंधित कामकाज करवा सकते हैं। मई के पहले ही दिन एक मई को मजदूर दिवस है। ऐसे में बैंक बंद रहेंगे। वैसे अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां भी कुछ अलग-अलग ही रहती हैं। वैसे आप अपने काम ऑनलाइन तरीके से निपटा सकते हैं, जिसमें आपको 24 घंटे की आजादी रहती है।
शेयर बाजार में भी रहेगी 9 दिन छुट्टी
यदि हम शेयर बाजार की बात करें तो मई महीने में 9 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। इसमें 8 दिन शनिवार और रविवार शेयर बाजार बंद रहेगा, वहीं एक मई को मजदूर दिवस पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा। इसी दिन महाराष्ट्र दिवस भी है। ऐसे में 9 दिन शेयर बाजार की भी छुट्टी रहेगी।