{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bank Account Restrictions: इस बैंक के खाते हुए प्रतिबंधित, नहीं होगा अब योजनाओं का भुगतान

 

Fino Bank Account Update: ऑनलाइन संचालित फिनो बैंक (FINO Bank) के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। इस बैक के हाथों को प्रबंधित करने के बाद अभी योजनाओं के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। ऑनलाइन संचालित होने वाली फिनो बैंक के खातो में गड़बड़ी कर शासकीय योजनाओं का भुगतान किए जाने के मामले सामने आने पर मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस बैंक के खातों में भुगतान पर रोक लगाई है। भिंड जिले की पंचायतों में बड़े पैमाने पर मनरेगा सहित अन्य शासकीय योजनाओं का भुगतान ऑनलाइन फिनो बैंक (FINO Bank) के खातों के माध्यम से किया जा रहा था। इस गड़बड़ी को रोकने के लिए कलेक्टर ने फिनो बैंक खातों में भुगतान पर प्रतिबंध लगाया है। 

मालूम हो कि पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले शासकीय निर्माण कार्य करने वाले मजदूर को उसके बैंक खाते में भुगतान किया जाता है। जिले की पंचायतों में मनरेगा भुगतान ऑनलाइन संचालित होने वाली फिनो बैंक के खातों में किया जाता था। भिंड जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फिनो बैंक में खाते खोले जाने के मामले सामने आए। जिसमें खाता धारक तक योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा था। यह गड़बड़ी सामने आने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के सभी शासकीय विभागों में फिनो बैंक के खातों में होने वाले भुगतान पर रोक लगाने के आदेश दिए। 

जिले के सभी कार्यालय प्रमुख को जारी हुए निर्देश 

बुधवार को कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं में फिनो बैंक के खाते प्रतिबंधित कर दिए गए है। इस आदेश के बाद फिनो बैंक के खातों में सभी प्रकार के भुगतान पर रोक लगा दी गई। उल्लेखनीय है कि फिनो बैंक का संचालन पूरी तरह से ऑनलाइन होता है। बैंक का भौतिक रूप से कहीं संचालन नहीं किया जाता है। इस कारण से फिनो बैंक में होने वाली गड़बड़ी के प्रकरणों में शिकायत ऑनलाइन दर्ज होती है। जिले में पिछले कुछ सालों में बड़े स्तर पर पंचायतों में फिनो बैंक के खाते खोल कर भुगतान के मामलों में गड़बड़ी सामने आई थी।