ATM Safety Tips: एटीएम से पैसे निकालते समय की गई ये एक गलती आपको बना देगी कंगाल, लूट जाएंगे पैसे
Jul 10, 2025, 12:13 IST
ATM Safety Tips: आज के समय में ज्यादातर लोग एटीएम से पैसे निकालते हैं। जब भी जरूरत होती है लोग एटीएम से पैसा निकालकर अपना काम पूरा करते हैं,लेकिन एटीएम से पैसा निकालते समय आपको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए।आजकल अपराधी एटीएम कार्ड से जुड़े फ्रॉड भी कर रहे हैं। स्कैमर्स स्किमिंग के जरिए फ्रॉड की घटनाए करते है।तो आइये जानते हैं कैसे बचे एटीएम कार्ड से होने वाले फ्रॉड से...
क्या होता है स्किमिंग?
स्किमिंग में एटीएम कार्ड में मौजूद मैग्नेटिक स्ट्रिप को चुरा ली जाती है। स्कैमर्स मैग्नेटिक स्ट्रिप को पढ़कर क्रेडिट या डेबिट या एटीएम कार्ड की जानकारी चुरा लेते हैं। ऐसा करने के लिए वह एटीएम में एक छोटा सा डिवाइस लगते हैं जो की एटीएम कार्ड के डिटेल्स को स्कैन कर लेता है और स्टोर कर लेता है। इसके साथ ही स्कैमर्स पिन भी चुरा लेते हैं।
बचने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- ATM पिन डालते समय कीपैड को दूसरे हाथ से कवर कर लें।
- अगर आपको कुछ अजीब दिख रहा है और लग रहा है कि एटीएम के कीपैड ठीक से अटैच नहीं है तो ट्रांजैक्शन रोक दें और बैंक को इसकी जानकारी दे ।
- अगर आपको ऐसा लगता है कि कार्ड स्लॉट या कीपैड में कोई चीज अटकी है तो तुरंत ट्रांजैक्शन रद्द करके एटीएम से बाहर निकल जाए।
- ATM में अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको फोन करके मदद के लिए कहता है सतर्क हो जाए।
- अपने पिन के बारे में किसी को भी ना बताएं क्योंकि ऐसा करके आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।
- पैसे निकलते समय छोटी-छोटी गलतियों को ध्यान में रखकर आप फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं।
एटीएम से पैसे निकलते समय आपको भूलकर भी पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए और साथ ही सेफ्टी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी गलती आपको परेशान कर सकती है।