{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ATM PIN: भूलकर भी इन नंबरों का एटीएम पिन में ना करें इस्तेमाल, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान 

 

ATM PIN: हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में डेबिट और क्रेडिट कार्ड का use करना आम बात हो गया है लेकिन दूसरी तरफ से साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए लोग कई बार अपने कार्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन साइबर फ्रॉड इसके जरिए भी खाता खाली कर देते हैं।

 ज्यादातर लोग आम पासवर्ड ही सेट कर देते हैं जो कि अधिकतर लोगों को पता होता है ऐसे में लोगों को ठगो के द्वारा ठग लिया जाता है। आप भी अगर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप फ्रॉड की घटनाओं से बच सकते हैं।

 भूलकर भी नहीं बनाना चाहिए ऐसा पिन 

1. साधारण और क्रमबद्ध नंबर:
    1234 (सबसे आम पिन)
    1111, 2222, 3333, 0000 (एक जैसे नंबर वाले पिन)
     4321 (उल्टा क्रम)
    1212, 1122 (रिपीटिंग पैटर्न)

2. आपका या परिवार का डेट ऑफ बर्थ
    आपकी जन्म तिथि (जैसे 1901, 2511, 1508), आपका जन्म वर्ष (जैसे 1988, 1993), परिवार के अन्य सदस्यों की जन्म तिथि भी बोलकर भी आपको अपना एटीएम पिन नहीं बनना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।

3. ऐसा नंबर जिसे आसानी से अनुमान लगाया जा सके जैसे कि आपका आधार कार्ड नंबर या फिर आपका फोन नंबर इसे भी बोलकर आपको अपना एटीएम का पिन नहीं बनना चाहिए।

4. सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले नंबर:

 कुछ ऐसे नंबर है जिसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है इसे भी आपको अपना एटीएम का पिन नहीं बनाना चाहिए।
    - 1234
    - 0000
    - 2580 (कीपैड पर सीधी रेखा)
    - 1212
    - 6969
    - 9999

 इन घटनाओं से बचने के उपाय

 आप चाहे तो अपनी सूझबूझ से ऐसी घटनाओं से बच सकते हैं। आप रेंडम पी सेट करके ऐसी घटनाओं से बच सकते हैं इसके साथ ही साथ आप खास नंबर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।कुछ खास नंबरों का इस्तेमाल करके आप साइबर फ्रॉड की घटनाओं से बच सकते हैं।