Today gold rate : क्या आज आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो देखिए 20 जुलाई रविवार को 22 और 24 कैरेट सोने का रेट
बाजार में सोना 3350 डॉलर प्रति औंस व चांदी 3819 सेंट पर स्थिर बनी रही। इसका असर स्थानीय बाजार में भी दिखाई दिया, जहां भावों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ।
इंदौर के सराफा बाजार में सोमवार को सोना केडबरी 98200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा, जो एक दिन पहले भी इतने ही भाव पर बंद हुआ था।
इसी तरह चांदी चौरसा भी 112800 रुपए प्रति किलो पर टिकी रही। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिकी डॉलर की स्थिति को लेकर निवेशकों में सतर्कता बनी हुई है, जिससे कीमतों में ठहराव देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3350 डॉलर प्रति औंस व चांदी 3819 सेंट रही।
स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 98200 एक दिन पूर्व 98200 आरटीजीएस 100500 सोना 22 कैरेट 91800 चांदी(silver price) चौरसा 112800 एक दिन पूर्व 112800 आरटीजीएस में 114000 चांदी टंच 113000 रुपए। उज्जैन सराफा: सोना 24 कैरेट(24 carat erat gold rate) 98600 सोना 22 कैरेट(22 carat gold rate) 90,400 चांदी 1,13,000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे। रतलाम सराफा: सोना 98400 जेवरात 90135 चांदी 112750 रुपए।