{"vars":{"id": "115716:4925"}}

एपल चीन में स्टोर करेगा बंद, अब भारत और UAE में बढ़ाएगा विस्तार

 

iPhone Manufacturing: टेक कंपनी एपल ने पहली बार चीन में अपना एक रिटेल स्टोर बंद करने का फैसला किया है। यह स्टोर 9 अगस्त को डालियान शहर के पार्कलैंड मॉल में बंद किया जाएगा। कंपनी ने इसका कारण मॉल के रीब्रांडिंग और कारोबारी माहौल में आए बदलाव को बताया है। पार्कलैंड मॉल अब ‘इनटाइम सिटी’ के रूप में जाना जा रहा है और इसके मैनेजमेंट में बदलाव के बाद कई ब्रांड्स वहां से हट चुके हैं।

हालांकि एपल का कहना है कि वह चीन के बाजार से पीछे नहीं हट रही है। चीन में कंपनी के कुल 56 रिटेल स्टोर हैं और वह इस बाजार में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है। डालियान शहर में ही एपल का दूसरा स्टोर ओलिंपिया 66 मॉल में खुला रहेगा, जो पार्कलैंड से 10 मिनट की दूरी पर है।

एपल अब भारत, सऊदी अरब, यूएई और अमेरिका के डेट्रॉयट जैसे शहरों में अपने नए स्टोर खोलने पर ध्यान दे रही है। भारत में तो कंपनी प्रोडक्शन भी तेजी से बढ़ा रही है। 2025 की पहली छमाही में भारत में 2.39 करोड़ आईफोन बनाए गए, जो पिछले साल से 53% ज्यादा है। इनमें से 78% आईफोन अमेरिका भेजे गए।वहीं भारत से आईफोन का निर्यात भी बढ़कर 2.28 करोड़ यूनिट पहुंच गया है। साल दर साल इसमें 52% की बढ़ोतरी हुई है। कारोबार के लिहाज से देखें तो इस दौरान भारत से करीब 1.94 लाख करोड़ रुपए के आईफोन का निर्यात हुआ है। अमेरिका को अप्रैल में भारत से 33 लाख और चीन से सिर्फ 9 लाख आईफोन भेजे गए।