आईफोन चलाने वालों के लिए खुशखबरी, एप्पल चीन से भारत में शिफ्ट कर रही असेंबली, आईफोन के सभी मॉडल बनेंगे भारत में, मिलेंगे सस्ते रेट में
आईफोन निर्माता अमेरिकी कंपनी एपल इंक भारत में आईफोन (American company Apple Inc. iPhone in India) का उत्पादन बढ़ा रही है और भविष्य में आईफोन 17(I PHONE 17) के सभी मॉडलों (all models) की असेंबली भारत (assembly india) में स्थित पांच कारखानों में शिफ्ट कर रही है। ये पहली बार है कि आईफोन 17 के प्रीमियम प्रो वर्जन (Premium Pro versions of the iPhone 17) सहित हर नए आईफोन वर्जन (new iPhone version) का निर्माण शुरू से ही भारत में किया जाएगा।
ये ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब (Manufacturing Hub)बनने की दिशा में भारत के लिए एक बड़ा मौका है। एपल अमेरिका भेजे जाने वाले शिपमेंट (Apple US shipments) के लिए चीन पर निर्भरता कम करने और टैरिफ जोखिमों (tariff risks) से खुद को बचाने की व्यापक रणनीति के तहत ये असेंबली शिफ्ट (assembly shift) कर रही है। मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक टाटा, दो साल के भीतर भारत के बनने वाले करीब आधे आईफोन का प्रोडक्शन (production of half the iPhone) संभाल लेगी।
इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच भारत से करीब 65 हजार करोड़ रुपए कीमत के आईफोन का निर्यात (iPhone export) हुआ। पूरे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में ये आंकड़ा 1.48 लाख करोड़ रुपए था।
भारत का नॉन-स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात (Non-smartphone electronics exports )वित्त वर्ष 2024-25 में 1.2 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। देश का कुल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात (Electronics Export) बीते वित्त वर्ष 3.35 लाख करोड़ रुपए का रहा।
ये सालाना आधार पर 32.47% ज्यादा है। अकेले फोटोवोल्टिक सेल (Photovoltaic Cell) का निर्यात 9,750 करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा। करीब 12 हजार करोड़ रुपए के टेलीकॉम इक्विपमेंट्स और पार्ट्स (telecom equipments parts) निर्यात हुए।