AI की कमाल की ट्रिक, 10 दिन में पैसे हुए दोगुने
AI Stock Market: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज केवल बातें करने तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि लोग इसका इस्तेमाल अब पैसे कमाने में भी कर रहे हैं। हाल ही में एक Reddit यूजर ने दावा किया कि उसने AI की मदद से सिर्फ 10 दिनों में अपने पैसे दोगुने कर लिए।
यूजर ने बताया कि उसने दो हफ्ते पहले Robinhood ऐप पर 400 डॉलर इन्वेस्ट किए थे। उसका उद्देश्य यह था कि वह जांच सके कि क्या AI उसकी खुद की ट्रेडिंग स्किल से बेहतर परफॉर्म कर सकता है। उसने इस दौरान ChatGPT और Elon Musk का AI मॉडल Grok दोनों से सलाह ली।
चौथे दिन तक यूजर को AI की सलाह पर इतना भरोसा हो गया कि उसने अपना पोर्टफोलियो दो हिस्सों में बांट दिया — एक ChatGPT को और दूसरा Grok को सौंपा। दोनों को उसने तकनीकी डेटा, फंडामेंटल एनालिसिस, ऑप्शन चेन, और मार्केट इंडिकेटर्स के स्क्रीनशॉट्स दिए। फिर दोनों से कहा कि इस डेटा के आधार पर प्रॉफिटेबल ट्रेडिंग सलाह दी जाए।
10 दिन की इस AI-गाइडेड ट्रेडिंग के बाद यूजर ने बताया कि उसने 18 में से 17 ट्रेड पूरे किए, और सभी में उसे लाभ हुआ। ChatGPT ने 13 और Grok ने 5 ट्रेड्स में सही सलाह दी। इस कहानी के वायरल होते ही इंटरनेट पर लोग हैरान रह गए। कुछ ने AI की तारीफ की, तो कुछ ने आगाह किया कि इतनी कम अवधि की सफलता को लंबी अवधि का भरोसा नहीं माना जा सकता।