सोने की कीमतों में हो रहा लगातार उछाल, 3 को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, सोना खरीदना शुभ
सोने व चांदी की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। सोने वा चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई बना रही हैं। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार है। इसे अखा तीज के रुप में भी मनाया जाता है। हिंदू धर्म से अक्षय तृतीया एक पवित्र दिन माना जाता है। ऐसे में सौभाग्य और सफलता के लिए लोग सोने की खरीद करते हैं। अक्षय तृतीया को देखते हुए क्या सोने के भाव में और बढ़ोतरी होगी, सभी लोगों के मन में यही सवाल है।
अब देखना होगा कि सोने की कीमतों में वृद्धि होती है या फिर इसी भाव पर बना रहेगा।
एमसीएक्स पर 28 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत 94 हजार 818 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं, जोकि 174 रुपये सस्ता है। इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार इस समय 24 कैरेट सोने का भाव 95 हजार 60 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार 138 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं यदि हम आईबीए की वेबसाइट की बात करें तो यहां पर चांदी की कीमत 96 हजार 350 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 641 रुपये घटकर 95 हजार 800 रुपये प्रति किलोग्राम है।
देश के अलग-अलग शहरों में साेने के भाव
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 340 रुपये है जबकि 22 कैरेट की कीमत 90 हजार 200 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 240 रुपये जबकि 22 कैरेट की कीमत 90 हजार 50 रुपये है। कोलकात्ता में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 240 और 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 50 रुपये दर्ज की गई हैं।
चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 240 तथा 22 कैरेट की 90 हजार 50 रुपये, अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की 98 हजार 290 रुपये तथा 22 कैरेट के रेट 90 हजार 100 रुपये हैं। लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 340 तथा 22 कैरेट की कीमत 90 हजार 200 रुपये दर्ज की गई। जयपुर में इस समय 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 340 रुपये जबकि 22 कैरेट की कीमत 90 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई है। पटना में 98 हजार 290 तथा 90 हजार 100 रुपये, हैदराबाद में 98 हजार 240 तथा 90 हजार 50 रुपये, गुरुग्राम में 98 हजार 240 तथा 90 हजार 50 रुपये, बैंगलुरु में 98 हजार 290 तथा 90 हजार 100 रुपये, वहीं नोएडा में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 340 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई।