यूके की कंपनियों का भारत में बड़ा निवेश, एयरबस और रॉल्स रॉयस भेजेंगी विमान-इंजन
UK India Trade Deal: भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का असर दिखने लगा है। इस समझौते के बाद ब्रिटेन की 26 कंपनियों ने भारत में निवेश की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें विमानन और ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां एयरबस और रॉल्स रॉयस भी शामिल हैं। दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय विमानन कंपनियों को लगभग 5 अरब डॉलर के विमान और इंजन निर्यात करेंगी।
इससे भारत को आधुनिक विमान और इंजन मिलेंगे, वहीं ब्रिटेन में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इनके अलावा कई अन्य कंपनियां भी भारत में टेक्नोलॉजी और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश करने को तैयार हैं। कार्बन क्लीन नाम की एक कंपनी भारत में प्रदूषण कम करने वाली ग्रीन टेक्नोलॉजी लाने की योजना पर काम कर रही है। हेल्थ टेक फर्म ऑक्विटी भारत में चिकित्सा सेवाओं और उपकरणों के क्षेत्र में निवेश करेगी।
वहीं जॉनसन मैथ्थे हरित रसायनों और बैटरी तकनीक से जुड़ी परियोजनाएं लाने की तैयारी में है। मार्कस इवांस नामक कंपनी भारत में बिजनेस कंसल्टिंग और इवेंट मैनेजमेंट का दायरा बढ़ाएगी।इस समझौते से भारत को नई तकनीकें, निवेश और रोजगार के अवसर मिलेंगे, जबकि ब्रिटेन को एक बड़ा और स्थिर बाजार मिलेगा। दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को इससे नई दिशा मिलेगी।